गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। महिला के बैंक खाते से 85 हजार रुपये निकालने का मामला आया है। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने बैंक खाते से संबंधित कोई भी जानकारी किसी से साझा नहीं की थी। पुलिस ने शिकायत पर साइबर थाना पूर्व में केस दर्ज किया है। सेक्टर-57 निवासी शिवानी शर्मा ने बताया कि उनके बैंक खाते से 85 हजार रुपये की तीन ट्रांसजेक्शन हुई। जबकि उनके द्वारा बैंक खाते से संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई थी। जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड से की ट्रांसजेक्शन की गई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...