गोड्डा, अप्रैल 10 -- गोड्डा । गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमडीहा गांव की एक महिला के साथ ठगी की घटना घटी है , जिसमे उनके बैंक खाते से कुल 39 ,200 रुपए ठगो द्वारा उड़ा लिए गए । इस मामले को लेकर बुधवार को पीड़िता शीला देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है । इस ठगी की घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते से चार बार में कुल 39,200 रुपये की अवैध निकासी की गई है। जहां पहली बार 9,900 रुपये, दूसरी बार 9,900 रुपये, तीसरी बार 9,900 रुपये और चौथी बार 9,500 रुपये ठगो द्वारा निकाल लिए गए । महिला का आरोप है कि हटिया चौक स्थित एक सीएससी दुकानदार के पास कुछ दिन पहले उन्होंने मोबाइल नंबर अपडेट करवाया था और अंगूठा भी लगाया था। उसी के बाद से उनके खाते से पैसे कटने लगे और जब तक उन्हें जानकारी मिली, तब तक वे ठगी का शिकार हो चुकी थीं। बै...