मेरठ, नवम्बर 23 -- दौराला। नगर पंचायत दौराला निवासी एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 25000 रुपये की ठगी कर ली। मोबाइल पर मैसेज आने पर महिला को ठगी का पता चला। बैंक मैनेजर ने 48 घंटे में रुपये वापस खाते में आने का आश्वासन दिया था। वहीं, थाने पर महिला के बेटे ने बैंक मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। दौराला के मोहल्ला मनोहर पुरी निवासी आदिल ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मां रेशमा ने 7 नवंबर 2025 को एक बैंक से 70 हजार रुपये का लोन लिया था। आठ नवंबर को वह दौराला बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकालने के लिए अपनी मां के साथ गया था। एटीएम से रुपये नहीं निकले, जिस पर वह वापस घर लौट गए। घर लौटने पर उनके मोबाइल पर आए मैसेज से पता चला कि उनके खाते से तीन बार में 25000 रुपये निकाले गए हैं जिस पर वह मां के साथ...