गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादनगर। थानाक्षेत्र के गांव जलालाबाद में महिला के खाते से 2.51 लाख रुपये निकाल लिए गए। महिला ने बैंककर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। गांव जलालाबाद निवासी आजाद कौर का एक बैंक में खाता है। महिला ने बताया कि वह ना तो डेबिट कार्ड चलाती और ना ही चेकबुक है। महिला ने बताया कि शुक्रवार को वह बैंक में पासबुक में एंट्री कराने गई थीं। एंट्री कराने के बाद उन्हें पता चला कि कार्ड का प्रयोग करके खाते से 2,51900 रुपये निकाल लिए गए। एसीपी ने बताया कि जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...