कौशाम्बी, मई 2 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव की कल्पना देवी ने बताया कि उसके पति पंकज कुमार परदेश में रहते हैं। पीड़िता के मुताबिक वह गर्भवती है और प्रसव का समय नजदीक है। दवा-इलाज के लिए 13 अप्रैल को पति ने बीओबी की सौरई बुजुर्ग शाखा स्थित खाते में 11 हजार पांच सौ रुपया भेजा था। इसमें से पीड़िता ने डेढ़ हजार रुपये निकाल भी लिए। 17 अप्रैल को पीड़िता ने बैंक शाखा जाकर पासबुक प्रिंट कराई, तब भी रुपये खाते में मौजूद थे। बताया कि 29 अप्रैल को रुपया निकालने के लिए टाइनी शाखा जाने पर पता चला कि 23 अप्रैल को ही खाते से नौ हजार नौ सौ रुपये निकाल लिए गए हैं। टाइनी शाखा संचालक ने ट्रांजेक्शन आईडी भी बताई। शुक्रवार को पीड़िता ने कड़ा धाम पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...