बहराइच, अगस्त 25 -- बहराइच, संवाददाता। एक दलित युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। मृतक आश्रित मां को चार लाख का मुआवजा आंवटित हुआ था। गांव के ही दो नटवरलालों ने महिला को बैंक खाता खुलवाने के बहाने एक लाख रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। अशिक्षित महिला को बाद में भनक लगी। हड़पा गया धन मांगने पर जाति सूचक गाली गलौज कर मारपीट को आमदा हो गए। पीड़िता की तहरीर पर थाने में केस दर्ज न होने पर एसपी के यहां तहरीर दी है। रूपईडीहा थाने के हरिवंशपुर देवरा गांव निवासनी दलित रमकला पत्नी ननकू के बेटे की तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़िता को चार लाख की अनुदान धनराशि आंवटित हुई थी। गांव के ही दो नटवरलालों ने रमकला को चार जुलाई को बैंक में खाता खुलवाने के बहाने ले जाकर तमाम कागजों पर अंगूठा लगवा कर एक लाख की धनराशि अपने स...