फरीदाबाद, जून 5 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक महिला के बैंक खाते से बिना बताए 90930 रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-11 निवासी सुधीर की पत्नी रामवती ने बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बंैक में है। उसके खाते से 13 मार्च को 4830 रुपये और 18 मार्च को उसके खाते से 10100 रुपये तथा 19 मार्च को 1000 रुपये, 15 अप्रैल को 6000 रुपये, 20 अप्रैल को 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...