बुलंदशहर, जुलाई 3 -- मोहल्ला मुरारीनगर निवासी सविता पत्नी सोनवीर ने बताया कि मंगलवार को उनके मोबाइल पर फाेन आया। फोन करने वाले ने उनके खाते की ई-केवाइसी कराने को लेकर जानकारी दी। जिसके बाद खाते को लेकर जानकारी जुटाई। मोबाइल पर आया ओटीपी भी ई-केवाइसी करने की बात कहते हुए पूछ लिया। कुछ ही देर बाद महिला के खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए गए। रुपये निकालने का एसएमएस आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...