बलिया, फरवरी 20 -- बलिया। साइबर थाने के जवानों के प्रयास से एक महिला के खाते से गायब करीब 83 हजार रुपये वापस आ गये। पुलिस के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरीटोला निवासी विनिता सिंह पत्नी सुधीर सिंह ने 11 दिसम्बर 2024 को खाते से पैसा गायब होने की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि साइबर अपराधियों ने फ्राड कर एक बार 50 हजार तथा दूसरी बार 33 हजार रुपये निकाल लिया है। जांच में जुटी साइबर थाने की टीम को पैसा वापस कराने में कामयाबी मिल गयी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में साइबर थाना प्रभारी अंशुमान यदुवंशी, योगेंद्र प्रसाद सिंह, सिपाही मो. जफर, अमरनाथ मिश्र, कुलदीप दूबे, अमर बहादुर यादव, सन्नी यादव, काजल शुक्ला, प्रिया जायसवाल आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...