प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 31 -- बाघराय के पूरे भीटी नैन गांव निवासी 85 वर्षीय सीता देवी पत्नी राम धन स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। सीता देवी की डयूटी गांव के सामुदायिक शौचालय में केयर टेकर के रूप में है। 23 जनवरी को उसका मानदेय नौ हजार रुपये खाते में आया। उसी दिन गांव की एक महिला सीता देवी का अंगूठा लगवाकर उसके खाते से नौ हजार रुपये निकाल लिए। इसी सदमे में वृद्धा बेहोश हो गई। परेशान परिजन उसे सीएचसी से प्रयागराज ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। वृद्धा की बहू ऊषा देवी पत्नी तुलसीराम ने महिला के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...