चतरा, नवम्बर 20 -- सिमरिया प्रतिनिधि सिमरिया प्रखंड के पुनडरा गांव की महिला पूनम देवी के खाते से बिना उनकी जानकारी के 45 हजार पांच सौ रुपए की निकासी हो गई। इस बारे में उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के सिमरिया शाखा और सिमरिया थाने में लिखित शिकायत कर जांच पड़ताल कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने बैंक और सिमरिया पुलिस को बताया कि उन्हें जब भी पैसे की निकासी करनी होती थी तो डाड़ी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के माइक्रो ब्रांच के बैंक कोरेस्पोंडेंट के पास जाती थी। मगर जिस अवधि यानी 16 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 के बीच 45 हजार पांच सौ रुपए की निकासी हुई है, इस दौरान वह माइक्रो ब्रांच गई ही नहीं। उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल नंबर बैंक एकाउंट से जुड़ा हुआ ही नहीं है कि कोई साइबर ठग इस ठगी को अंजाम दे सके। उन्होंने सिमरिया पुलिस से इस मामले में गहन जा...