रुडकी, मई 1 -- शिकारपुर निवासी एक व्यक्ति का कहना है कि बुधवार रात को उसकी पत्नी घर के आंगन में सोई हुई थी। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया। पत्नी के कान पर झपट्टा मार कर सोने के कुंडल लेकर जंगल के रास्ते फरार हो गया। इसमें महिला जख्मी हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि पीड़ित महिला और उसके पति को तहरीर देने के लिए कहा गया है। लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है। मामले की सत्यता जानने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...