शामली, अप्रैल 26 -- नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अकबर निवासी मोहल्ला अफगानान उसके परिवार से रंजिश रखता है। बुधवार रात करीब नौ बजे वह अपने पिता के साथ घर पर थी। इसी दौरान अकबर व उसकी पत्नी इसराना निवासी मोहल्ला अफगानान, फैजान, बासिद, सलीम, सलमान, समीर व शबाना निवासी मोहल्ला इकबालपुरा उसके घर आए तथा गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ भी मारपीट की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए। बाद में आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...