हरिद्वार, मई 26 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी में एक युवक ने महिला के ऊपर थूक दिया। आरोप है कि महिला की ओर से विरोध करने पर आरोपी युवक ने डंडों से मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कैलाश गली निवासी सविता ने आरोप लगाया है कि घटना नौ मई की है, जब वह गली के बाहर आ आ रही थी। आरोप है कि वहां मौजूद उज्जवल गोस्वामी ने उसके ऊपर थूका और जब उसने विरोध किया तो उज्जवल ने उसे मां-बहन की गन्दी-गन्दी गालियाँ देने लगा और मारना-पीटना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...