गंगापार, मई 2 -- पुराने विवाद को लेकर आरोपी के दरवाजे से घर जा रही महिला के ऊपर आरोपी महिला ने खौलता पानी डाल दिया। घटना में महिला झुलस गई। दर्द से कराह रही महिला की चीख पड़ोसियों व परिजनों ने सुनी तो वह घटनास्थल की तरह दौड़े। दर्द से कराह रही महिला को परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला व उसके पति के ऊपर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है। उतरांव थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव निवासी इंद्रमणि पटेल की पत्नी सितारा देवी बीते 30 अप्रैल की सुबह खेत गई हुई थी। घर आते समय सितारा देवी जैसे ही पड़ोसी चंद्रभान पटेल के दरवाजे के सामने पहुंची थी कि महिला के ऊपर भगोने से खौलता हुआ पानी डाल दिया गया। जिससे महिला झुलस गई। महिला की चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचे परिजनो ने आनन फानन में महिला ...