फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- शिकोहाबाद के तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा कराने आई एक महिला के ऊपर बदमाश चटनी फेंककर ढाई लाख रुपये से भरा बैग लूटकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिसमें बदमाश रुपये से भरा बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। रूबी यादव पत्नी नवी सिंह निवासी नगला पानसहाय फिरोजाबाद अपने भाई प्रदीप निवासी नगला नाथ के साथ शुक्रवार को तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आई थी। महिला अपने भाई के साथ रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर अधिवक्ता के पास बैनामा के कागजात तैयार करा रही थी। उसने ढाई लाख रुपये से भरे बैग को अधिवक्ता के बस्ते के पास रख लिया। इसी दौरान एक सफेद शर्ट, काली पेंट पहने एक बदमाश आया। उसने महिला के ऊपर चटनी डाल दी जिससे महिला का ध्यान चटनी पर चला...