पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- बिलसंडा। हिमाचल प्रदेश में काम करने गई महिला से जान पहचान के बाद अब उसके आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने और धमकाने के मामले में पुलिस ने लखीमपुर खीरी जिले के युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि करीब 6 महीने पहले वह हिमाचल प्रदेश में काम करने गई थी वहां उसकी जान पहचान लखीमपुर खीरी जिले के ग्राम घेरारा थाना धौरहरा निवासी सचिन कुमार से जान पहचान हो गई। महिला काम धंधे के बाद घर वापस लौट आई। आरोप है कि अब छह महीने बाद आरोपी उसके पति के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके आपत्तिजनक फोटो अपलोड करता है। गालीगलौज कर उसे धमकी देता है। जिससे वो मानसिक रूप से बहुत परेशान है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...