बागपत, सितम्बर 18 -- फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। पीड़ित महिला ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। बालैनी गांव निवासी एक महिला की दो साल पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई। महिला उससे मिलने लगी और बाते करनी लगी इसी दौरान महिला के कुछ अश्लील वीडियो और फ़ोटो युवक के पास चले गए। कुछ दिन पहले महिला और युवक का विवाद हो गया जिसके बाद युवक ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला के वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...