पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी युवक ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी ग्राम हाजियापुर थाना बारादरी जिला बरेली निवासी एक युवती के साथ हुई थी। इससे पूर्व उक्त चांदनी की शादी उवैश पुत्र नफीस के साथ तय हुई थी। जिसको मना कर दिया गया था। जिस कारण 12 जुलाई 2025 को उवैश पुत्र नफीस,असनान पुत्र नफीस,अयान पुत्र नफीस निवासी ग्राम लोधीपुर थाना पूरनपुर उससे शादी करने को मना कर रहे थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपी अलग अलग मोबाइल नंबरों से अश्लील मैसेज व उसकी मां की अश्लील फोटो वायरल करने लगे। आरोपियों द्वारा फोन पर दी गई धमकियों और गाली गलौच की ऑडियो रिकार्डिंग भी उसके पास में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...