चंदौली, नवम्बर 13 -- नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देउरा गांव में संचालित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान इंजेक्शन लगाने पर 17 वर्षीय किशोरी अर्चना अचेत हो गई। इसके बाद परिजनों के हो हल्ला मचाने पर डाक्टर भाग निकला। परिजन आनन फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के तेंदुआ गांव के रामजी की 17 वर्षीय पुत्री अर्चना की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने देउरा गांव में स्थित निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए भर्ती कराया था। पीड़ित परिवार डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...