पीलीभीत, मई 29 -- पूरनपुर। बाइकों की सीधी टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। यहां महिला की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गहलुइया के मोहम्मद शमद सुबह अपनी बहन तब्बसुम पत्नी वाजिद और भांजी मिहानी को लेकर बाइक पर बैठाकर गांव बासुकपुर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में हाईवे पर गांव रुरिया मोड़ पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार सभी लोग सड़क किनारे जाकर गिर गए। हादसे की सूचना पर एंबुलेंस से सभी को सीएचसी लाया गया। यहां पर तब्बसुम की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं हादसे में घायल शमद और उसकी भांजी का उपचार यहीं पर किया गया उनको घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...