मधेपुरा, सितम्बर 8 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।थाना क्षेत्र के वंशगोपाल पंचायत वार्ड दो में धारदार हथियार से एक महिला की हत्या किए जाने से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से मृतक के घर पर लोगों की भीड़ लगी रही। दूसरी ओर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सैंपल भी लिया। मालूम हो कि स्वर्गीय मो. रसूल की पत्नी मैरून खातून ( 60) की बदमाशों ने रविवार को तड़के धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। मृतका गांव में बकरी पालन कर अपना जीवन यापन कर रही थी। वृद्ध महिला की निर्मम हत्या से गांव के लोग सकते में हैं। महिला की हत्या से मृतका के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन बना रहा। दूसरी ओर हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू ...