गाजीपुर, नवम्बर 21 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर ऊर्फ माधोपुर गांव में बीते दिनों नाली विवाद में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उनका चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। बता दें कि मुहम्मदपुर ऊर्फ माधोपुर गांव में एक हफ्ते पूर्व नाली विवाद को लेकर अनीता देवी पत्नी स्वर्गीय सतनारायण मारपीट में घायल हो गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पुत्र ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश कर रही थी। करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुकदमे में नामजद अभियुक्त कृष्णानंद पासी और रमायन पासी निवासी मुहम...