बहराइच, नवम्बर 6 -- बहराइच, संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व नानापारा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला शहनाज की मारपीट से हुई हत्या मामले में फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में मृतका के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई गई थी। नानपारा कोतवाली के इटहा के मझरे जोलाहनपुरवा निवासनी शहनाज (40) पत्नी इंसान अली की एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार हो गया था। कोतवाल राजनाथ सिंह व पुलिस बल ने गांव के पास दबिश दी । आरोपी इंसान अली को गिरफ्तार कर लिया। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...