बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- हरनौत, निज संवाददाता। कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के छोटी आमर गांव में सोमवार को शराब धंधेबाजों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुख्य आरोपित चंडी थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव निवासी शंकर जमादार समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया गया है। यह मामला शराब के अवैध धंधे से जुड़ा बताया जा रहा है। थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...