सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव में साल भर पूर्व महिला की हत्या कर शव फेंक देने के मामले में गवाह नहीं आने से सुनवाई एक जुलाई के लिए टल गई। पीड़ित पक्ष के वकील रवि शुक्ल ने बताया कि 26 जून 2024 को बड़गांव निवासी ज्ञानेन्द्र मौर्य की बहन उर्मिला गोरखापुर बैंक जाने की बात कहकर निकली थी। अगले दिन संग्रामपुर थाना के छाछा में उसका शव मिला था। विवेचना में ओम प्रकाश का नाम हत्या में सामने आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...