सोनभद्र, सितम्बर 6 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के परसोई गांव के टोला रोईनहवा में महिला की हत्या के दोनों आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को भूत प्रेत के शक में महिला की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी तथा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। ओबरा थाना क्षेत्र के रेणुकापार स्थित परसोई ग्राम सभा के टोला रोईनहवा में गुरुवार की शाम भूत प्रेत के शक में धारदार हथियान से मारकर 52 वर्षीय महिला रजवंती देवी की हत्या कर दी गई थी। हमले में उसका पति बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने मृतक के पुत्र अरविंद ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि गुरुवार को ग्रामसभा परसोई टोला मतहवा मे लालमन खरवार के घर करमा की पूजा थी। पूजा कार्यक्रम में मेरे पिता बाबूलाल व माता रजवन्ती देवी गयी हुई थी। मेरी ...