रुद्रपुर, जुलाई 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले में स्वार रामपुर से आए परिजन बुधवार को रुद्रपुर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उनका आरोप था कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। केलाखेड़ा की मोहल्ला मुजफ्फरनगर निवासी 24 वर्षीय सीमा 24 जून को संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटकी मिली थी। पहले उसे बाजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। इसके बाद परिवार के लोग सीमा को मुरादाबाद के निजी अस्पताल लेकर गए। 27 जून को सीमा ने दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थ...