नोएडा, अगस्त 12 -- नोएडा, संवाददाता। ससुरालियों ने दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर 10 दिन पहले महिला की हत्या कर शव को सोरखा के जंगल में फेंक दिया। सेक्टर-113 थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मूलरूप से जिला बरेली बहादुरपुर निवासी आकाश प्रजापति ने पुलिस को बताया कि बहन रिंकी की शादी वर्ष 2019 में बरेली के बिथरी चैनपुर निवासी संजू से हुई थी। दोनों चोटपुर कॉलोनी में रहते थे। बहन सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित फैक्टरी में काम करती थी। संजू बाइक कैब चलाता है। उनके घर के आसपास अन्य बहन भी रहती हैं। रिकीं आम दिनों में छह बजे तक घर आ जाती थी, लेकिन दो अगस्त को वह रात आठ बजे तक घर नहीं पहुंची। जब इस बारे में संजू से फोन पर संपर्क किया तो उसने एफएनजी के पास उसे छोड़ने...