मोतिहारी, मार्च 19 -- मेहसी निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मैन मेहसी गांव निवासी मुनसेद आलम की 25 वर्षीय पत्नी संजीदा खातून की संदिध स्थिति में 17 मार्च की देर रात मौत हो गयी। मृतका के पिता मो. तैमूल ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उसकी बेटी की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है। आत्महत्या या हत्या नहीं है। थानाध्यक्ष आरके भट्ट ने बताया कि मृतका के पिता ने मृत्यु का कारण बीमारी बताते हुए शव का पोष्टमार्टम कराने से इनकार किया है। अंतिम संस्कार के लिए मृतक के पिता मो. तैमूल शव को अपने घर कोटवा थाना के खजुरिया लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...