फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- शिकोहाबाद के गांव असुआ में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी असुआ ने रूबी पुत्री विशंभर सिंह निवासी नगला बिलोटिया से वर्ष 2020 में प्रेम विवाह किया गया था। इस दौरान उनके एक बेटी हुई। बेटी की उम्र करीब तीन वर्ष है। शनिवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि मृतका पिछले पांच साल से टीबी की बीमारी से ग्रस्त थी। जिसका आगरा में इलाज चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...