सासाराम, जून 16 -- कोचस। थाना क्षेत्र में गत दिनों बरामद हुई अज्ञात महिला की शव की पहचान कर ली गई है। मृतका करगहर थाना के सहुआर निवासी चंदा कुंवर बतायी जाती है। वह स्व. तिलकधारी प्रसाद की पत्नी थी। काफी समय से आर्थिक तंगी में जीवन यापन कर रही थी। वे मांगकर भोजन करती थी। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व कोचस क्षेत्र में महिला की शव बरामद होने से सनसनी फैल गई थी। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...