लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- पसगवां थाना क्षेत्र में ग्राम रसूलपुर तफज्जुल हुसेन में चार लोगों ने मिलकर एक महिला की लात घूसों से पिटाई कर दी। चोटिल महिला की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रसूलपुर तफज्जुल हुसेन के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अनीता देवी को गांव के बबलू, दिनेश , गोविंद,रामसनेही, ने गाली गलौज करते हुए लात घूसों से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी है। अनिल कुमार ने चार दिन बाद घटना की सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराता रहा, जिससे पुलिस को सूचना देर से दे सका पुलिस ने मामला पंजीकृत कर महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...