मधेपुरा, अक्टूबर 29 -- आलमनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महात्मा बासा फोरसाही में एक महिला की संदिग्ध मौत मामले में दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि रविवार को महात्मा बासा वार्ड 12 में रमेश शर्मा की पत्नी नीतू कुमारी (23) की संदिग्ध मौत हो गयी थी। मामले में मृतका के भाई पूर्णिया के बलिया एतवारी टोला के स्व. अकलेश्वर शर्मा का पुत्र सुमन कुमार ने आवेदन देकर अपनी बहन की हत्या में पति रमेश कुमार शर्मा, उसके चार भाई और चारों भाई की पत्नी सहित मा को नामजद आरोपी बनाया है। आवेदन में उसने बताया कि नीतू की शादी 2021 में हुई थी। शादी के बाद उसके पति और परिवार के सभी सदस्य दहेज के लिए प्रताड़ित लगे। इस बात को लेकर कई बार महात्मा बासा पहुंचकर अपनी गरीबी...