शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- ददरौल। रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसर कोठी में 20 मार्च को संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने सास को गिरफ्तार किया है। पति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रोजा क्षेत्र के गांव हथौड़ा बुजुर्ग निवासी मोहम्मद रफी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सैनुम का निकाह नौ नवंबर 2024 को रईस निवासी ग्राम साजनपुर थाना पाली जनपद हरदोई के साथ किया था। शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 20 मार्च को सुबह आठ बजे ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने मामले में रईस, ससुर नसीम, सास सबक निशा, जेठ नफीस, जेठानी आसमा, देवर मुईन, हफीज तथा ननद नूरजहां के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी...