मोतिहारी, जनवरी 1 -- अरेराज। अनुमंडलीय अस्पताल के पास अवैध रुप से संचालित एक नर्सिंग होम में मंगलवार को डीएनसी के दौरान हुई एक महिला की मौत मामले में दो डॉक्टर व एक आशा कार्यकर्ता के खिलाफ मृतका के पति ने अरेराज थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में तथाकथित डॉ चंदन कुमार उर्फ डॉ रविरंजन कुमार, डॉ रुकसाना खातून व आशा कार्यकर्ता आशा देवी को आरोपित किया गया है। मृतका गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के वीरेन्द्र कुमार की पत्नी सुशील देवी थी। जिसका मायका बहादुरपुर पंचायत विन्दवलिया गांव है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार मृतका के पेट में तीन माह का बच्चा मर गया था। महिला को दर्द हो रहा था। विन्दवलिया गांव की आशा कार्यकर्ता आशा देवी ने महिला के परिजनों को भरमाकर अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के पास अवैध रूप से संचाल...