पाकुड़, नवम्बर 24 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल में हाइवा की चपेट में आने से हुए महिला की मौत को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चालक के विरूद्ध निर्मला सोरेन के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया है। निर्मला सोरेन ने वाहन चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल के समीप शुक्रवार देर रात गाड़ी संख्या( जेएच 16जी/4937) से एक महिला की मौत मौके पर हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...