वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली स्थित महिला थाने में विषाक्त पदार्थ खाकर विवाहिता पूजा यादव के जान देने के मामले में शनिवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी रोशन यादव को जेल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की पुष्टि हुई। शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस से पूजा यादव का शव लेकर मायकेवाले भगवतीपुर चले गए। इस दौरान पूजा यादव के ससुराल गोबरहां से भी लोग पहुंचे थे। पूजा का पति रामदयाल यादव भी दोपहर में नासिक पहुंचा। इस घटनाक्रम में एक अन्य तलाकशुदा महिला का नाम भी सामने आया था। हालांकि पूजा के परिजनों ने उसके खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं की है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी ने बताया कि आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में अन्य किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।...