सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कालोनी समीप एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान प्रसव कराने आयी महिला की बच्चा जन्म देने के बाद मौत हो गई। जिसके बाद लोगों नें जमकर हंगामा किया। मामले कि जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर जाकर मामला शांत कराया। महिषी तेलवा पूर्वी पंचायत के लीलजा निवासी रेहाना प्रवीण शनिवार की सुबह प्रसव कराने आए आयी थी। प्रसव के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई थी। परिजनों ने किसी नस के कट जाने के कारण रक्तस्राव ज्यादा होने से मौत होने की बात कही है। हालांकि हंगामे के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...