फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 19 -- नवाबगंज। मेरापुर थाने के महमदपुर कुरार गांव निवासी प्रवेश कुमार की पत्नी खुशबू की शुक्रवार को मौत हो गयी। उसकी दो साल पहले शादी हुयी थी। प्रवेश ने इसकी जानकारी कमालगंज के गढ़िया गांव में अपने ससुरालीजनों को दी। इस पर मायके से परिवारीजन पहुंचे। प्रवेश का आरोप है कि इन लोगों ने आकर मारपीट की और आरोप लगाया कि मैने पत्नी को मार दिया है। इन लोगों की मारपीट से मेरी मां मीनादेवी घायल हो गयीं। जिन्हें इलाज के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रवेश ने बताया कि मेरी पत्नी बीमार थी। उसका दिल्ली में इलाज करा रहे थे।उसे इलाज कराकर घर ला रहे थे। रास्ते में पत्नी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव घर ले आये थे और ससुरालीजनों को जानकारी दी थी। मायके वालों ने घटना की जानकारी मेरापुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला खुशबू ...