फतेहपुर, नवम्बर 23 -- धाता। फांसी लगाकर जान देने वाली महिला के मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बता दें कि शुक्रवार रात कस्बे के भीमनगर निवासी प्रिंस केशरवानी की पत्नी 25 वर्षीय वर्षा केशरवानी ने घर के अंदर फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। मृतका के मायके वालों ने पहुंच कर दहेज के लिये हत्या का आरोप लगाया था। अझुवा कौशांबी निवासी रितेश की तहरीर पर पुलिस ने सास रेखा, ससुर लाल चंद्र, देवर गोलू, नंद बिट्टी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...