औरैया, नवम्बर 18 -- जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश फैल गया। मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और ससुराल पक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए पति को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेजा गया। शहर के मोहल्ला नारायनपुर निवासी बरनलाल पुत्र बंटी ने बताया कि उनकी पुत्री निशा की शादी 12 दिसंबर 2024 को दिबियापुर के नेहरू नगर निवासी रिंकू पुत्र करिया के साथ हुई थी। करीब एक माह पहले निशा ने एक पुत्री को जन्म दिया था। बताया गया कि प्रसव के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। परिवारजन उसे पहले चिचोली अस्पताल ले गए, जहां उपचार तो हुआ, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हो सका। बरनलाल का आरोप है क...