फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- कंपिल, संवाददाता महिला की मौत पर ससुरालीजनो पर मायके पक्ष ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।मायके पक्ष में कोहराम मचा है। क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी सचिन चौहान की 24 वर्षीय पत्नी संध्या की रविवार दोपहर हालत बिगड़ गई। परिजन सीएचसी कायमगंज ले गए। हालत गंभीर होने पर महिला को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर मायके जनपद हरदोई थाना लोनार के गांव बरवन निवासी मृतका के पिता बीरेश पाल सिंह समेत परिजन मौके पर पहुंचे और बेटी का शव देख कर बिलख पड़े। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री संध्या की शादी पांच बर्ष पहले सामर्थ्य अनुसार दान दहेज देकर पहाड़पुर निवासी सचिन के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ...