बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के रामपुर रेवली में सुकना देवी (65) की अचानक मौत हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि चोरों ने हमले में उसकी मौत हुई है। मुंडेरवा पुलिस गांव में पहुंच गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार पूछताछ में मृतका सुकना देवी के बेटे दिनेश ने बताया कि शाम उनकी माता घर के बाहर नल पर गई थीं और अचानक गिर गईं। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने बताया कि पहले ही उनकी मौत हो चुकी है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...