गढ़वा, दिसम्बर 20 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के खरौंधी रोड पर संचालित निजी क्लीनिक शिव शरण सेवा संस्थान में इलाज के क्रम में शनिवार को महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के समक्ष शव रखकर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, एएसआई दिनेश सिंह, आशुतोष सिन्हा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। मामले को लेकर झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक वर्मा ने फोन पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से कार्रवाई की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि अविलंब जांच टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। झामुमो महिला नेत्री कबूतरी देवी ने आरोप लगाया कि उक्त क्लीनिक में पूर्व में भी इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी हर बार पैसे लेकर...