फिरोजाबाद, जनवरी 30 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम में बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित झोलाछाप महिला के एक क्लीनिक को सील कर दिया। तीन दिन पूर्व क्लीनिक में एक गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने के बाद आगरा ले जाते समय मौत हो गई थी। मामला तीन दिन पूर्व का है। थाना उत्तर के अंतर्गत मौहल्ला कौशल्या नगर निवासी 25 वर्षीय करिश्मा के पति की मौत के बाद थाना दक्षिण के अंतर्गत अमृत नगर बासठ में मां के पास रह रही थी। वह तीन माह से गर्भवती थी। पिछले दिनों अचानक पेट में दर्द होने के कारण उसे थाना बसई मोहम्मदपुर अंतर्गत गढ़ी तिवारी स्थित सुनीता नाम की झोलाछाप महिला के क्लीनिक पर ले जाकर भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी हालत और बिगड़ने लगी। बाद में उसे जिला अस्पताल को रेफर किया गया लेकिन परिवारीजन जब उसे आगरा ले जा रहे थे तो उसकी मौत हो गई। मा...