पूर्णिया, जुलाई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला की मौत के तीन दिन बाद भी आरोपियों का सुराग लगा पाने में मरंगा पुलिस विफल है। यहां तक कि पुलिस इन तीन दिनों घटना स्थल का विवरण तक इकट्ठा नहीं कर पाई है। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। ताला खोलकर घटना स्थल का विवरण नोट किया जाएगा। बता दें कि मरंगा पश्चिमी में मंगलवार दिन में 26 वर्षीय कुसुम कुमारी का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। मृतका के पिता धनंजय कुमार ने बेटी की दहेज के कारण हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने दामाद सूरज कुमार सहित बेटी के ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मरंगा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...