लखनऊ, अप्रैल 19 -- लखनऊ। तालकटोरा कोतवाली में महिला ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो अपलोड किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने पीड़िता से 50 हजार रुपये भी लिए थे। आलमनगर निवासी महिला की दोस्ती रायबरेली लालगंज निवासी विवेक बाजपेई से थी। मुलाकात के दौरान दोनों ने साथ में कई फोटो भी खिंचवाए थे। आरोपित ने आर्थिक दिक्कत का हवाला देकर महिला से करीब 50 हजार रुपये लिए थे। जिन्हें वापस मांगने पर विवेक बाजपेई ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से महिला की फोटो वायरल की। परिचितों से यह जानकारी मिलने पर पीड़िता ने तालकटोरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...