देवघर, जुलाई 8 -- साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ही सौतेले भाई पर निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने मामले में साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका सौतेला भाई पिछले कुछ समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। परिवारिक विवाद के चलते दोनों के बीच रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण थे। इसी बीच, आरोपी ने महिला की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है। महिला ने कहा कि आरोपी पहले भी उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा था, लेकिन परिवार की इज्जत के कारण वह चुप रही। जब...