गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंस्ट्राग्राम पर महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उस पर महिला स्टोरी शेयर करने व महिला से गाली-गलौच की गई। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में पटौदी के एक गांव की महिला ने कहा कि उसकी इंस्टाग्राम पर आईडी है। बीती 27 मार्च को उसने इंस्टाग्राम पर देखा तो पाया कि एक अनजान व्यक्ति ने उसके नाम से फेक आईडी बना रखी है। जिस पर महिला की स्टोरी भी शेयर की हुई थी। महिला ने इस बाबत उससे मैसेज में पूछा तो उसने महिला के साथ गाली-गलौच की। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...